केन्द्रीय विश्वविद्यालय शाहपुर में शिक्षक दिवस पर विभिन्न विभागों
में तरह-तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया गया । जिनमें विद्यार्थियों ने कई
प्रस्तुतियों द्वारा शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट किया ।
पत्रकारिता विभाग में भी शिक्षक
दिवस पर विद्यार्थियों ने स्वंय बनाए हुए वीडियों प्रदर्शित करते हुए अध्यापकों के
प्रति अपनी भावनाओं को व्यक्त किया। यह विजय दुवे तथा उसके साथियो द्वारा बनाया
गया था ।
इस कार्यक्रम का शुभारंभ डॉ0
प्रदीप नायर ने किया । जिसमें विभाग के
सभी शिक्षक मौजूद रहे तथा उन्होनें अपनी जिंदगीं के कुछ खट्टे मीठे शिक्षा से संबधित
पहलू भी विद्यार्थियो को बताए।
इस कार्यक्रम में शोधार्थियों ने भी भाग लिया।
शिक्षकों ने छात्रों को सही मार्ग पर चलने तथा दृढ़ संकल्प ले करके अपनी मजिंल को
पाने का आग्रह किया।
वही अन्य विभागों में भी यह दिवस मनाया गया। कुछ विभागों के छात्रों ने इसे 3 तारीख को ही विभागीय अवकाश होने के कारण मना लिया था।
वही अन्य विभागों में भी यह दिवस मनाया गया। कुछ विभागों के छात्रों ने इसे 3 तारीख को ही विभागीय अवकाश होने के कारण मना लिया था।