सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश में निकाली गई भव्य एकता रैली
द्वारा:-शैलेश कौशल
सेंट्रल यूनिवर्सिटी हिमाचल प्रदेश में निकाली गई भव्य एकता रैली
.
.हिमाचल प्रदेश
केंद्रीय विश्वविद्यालय शाहपुर से राष्ट्रीय एकता के तहत 12 मई सुबह 11.30 बजे से राजकीय माध्यमिक पाठशाला रैत के लिए रैली निकाली गई. विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति प्रो. हंसराज शर्मा ने विश्वविद्यालय परिसर से झंडा दिखाकर रैली को रवाना किया. इस मौके पर सामाजिक विकास केंद्र के निदेशक डॉ. बी.सी.चौहान भी सम्मलित हुए. इस एकता रैली के लिए 200 से अधिक लोगों द्वारा
आवेदन प्राप्त हुआ था. यह रैली विश्विद्यालय के विद्यार्थियों
एवं शिक्षकों द्वारा मोटर साइकिल, बस, कार आदि के द्वारा
छतड़ी, द्रम्मण तथा शाहपुर में प्रदर्शन करते हुए रैत को गयी.
सुरक्षा के लिए
शाहपुर पुलिस भी डटी रही. भारत सरकार द्वारा प्रवर्तित “एक भारत, श्रेष्ठ भारत” के एकता रैली का उद्देश्य भारतीय एकता एवं अखण्डता की भावना का सुदूर
अंचलों , बच्चों ,युवाओं तक प्रसारित करना तथा उसमें
देशभक्ति की भावना को प्रबल करना था. रैत स्थित उच्च माध्यमिक पाठशाला में बी.एस.सी भौतिकी की अदिति एवं टीम तथा मैनेजमेंट डिपार्टमेंट के
पंकज एवं उनके साथियों ने भारतीय एकता का परिचायक से संबंधित नुक्कड़ नाटक का
प्रदर्शन किया. माध्यमिक विद्यालय रैत के प्राचार्य
कुलभूषण ने न केवल विश्वविद्यालय को ‘एकता रैली’ के प्रदर्शन की संस्तुति दी बल्कि रैली में प्रस्तुत होने वाले ‘नुक्कड़ नाटक’ से विद्यालय के विद्यार्थियों को जोड़ने का
भी कार्य किया. रैली का प्रभार मैनेजमेंट डिपार्टमेंट की
सहायक प्रोफेसर मनप्रीत अरोड़ा संभाल रही थीं.
इस रैली के संयोजक डॉ. खेमराज शर्मा, डॉ.आशीष नाग, डॉ.सुमन शर्मा और डॉ.रीता थे. रैली में छात्रों के अतिरिक्त शिक्षकों में डॉ. दिलीप सिंह, डॉ.
जगदीश, डॉ. सुरेन्द्र, डॉ.
मोहिंदर, डॉ. विक्रम, डॉ.
अदिति, डॉ. करुणाकर, डॉ.
हेमराज, डॉ. दिलबाग आदि शामिल हुए.
No comments:
Post a Comment
All comments to Delayer will be moderated. Please avoid using vulgar or obscene words in the comments. comments with links in the body will be accepted only if they are relevant to the context.