Showing posts with label cuhp convoction. Show all posts
Showing posts with label cuhp convoction. Show all posts

Monday, May 29, 2017

केन्द्रीय विश्वविद्यालय में मनाया गया चतुर्थ दीक्षांत समारोह

मुख्यातिथि प्रोफेसर नंदा(S)के साथ कुलपति कुलदीप चंद अग्निहोत्री(M) प्रतिभागी को सम्मानित करते हुए 
  केन्द्रीय विश्वविद्यालय  हिमाचल प्रदेश ने अपना चतुर्थ दीक्षांत समारोह धर्मशाला कॉलेज के कला  केन्द्र में शुक्रवार को मनाया। दीक्षांत समारोह में मुख्यातिथि के रुप में प्रोफेसर वेद प्रकाश नंदा ने शिरकत की, जो जॉन इवॉस यूनिवस्ट्री और स्टर्म कॉलेज ऑफ ला डेनवर कोलेराडो यूएसए, के प्रोफेसर है।
करीब 11 बज़े शुरु हुए इस समारोह में 15 विद्यार्थियों को गोल्ड मेडल, 4 को एड़वांस डिप्लोमा ,15 को सर्टिफिकेट  देकर सम्मानित किया गया। इसके आलाबा 10 को पीएचडी डिग्री तथा 228 विद्याथियों को डिग्रियां बांटी गई।
समारोह में भाषण देते हुए प्रोफेसर नंदा ने बच्चों को संघर्षों से नहीं घबराते हुए आगे बढ़ने का सुझाब दिया तथा उन्होनें अपने कुछ जीवन के पलों को भी याद किया।
इसके आलाबा विश्वविद्यालय के कुलाधिपति अरुण मायरा ने भी विद्यार्थियों को नई चीज़े सीखने को कहा ताकि वे अपने जीवन में आगे बढ़ सके।
केन्द्रीय विश्वविद्यालय के कुलपति प्रोफेसर कुलदीप चन्द अग्निहोत्री ने कहा कि युनिवस्ट्री में लाइफ़ सांइस के कोर्स शुरु होगें तथा कांगड़ा  कला  को सीखने के लिए भी डिप्लोमा कोर्स शुरु किए जाएगें । बता दे कि कांगड़ा कला अपने आप मे एक कला के रुप मे जानी जाती है तथा इनके बारे में शोभा सिंह को एक महान चित्रकार के रुप में जाना जाता है।

कार्यक्रम में डिग्रियां बाटंने के पश्चात अन्त में कुलाधिपति ने बच्चों के साथ बातचीत भी की। जिसमें शिक्षा से सम्बधित, रोजंगार,भबिष्य के प्रति जागरुकता के बारे में बात की । इस बातचीत के अशं में सभी विभागों के डीन भी सम्मलित रहे। इस बातचीत में विद्यार्थियों ने काफ़ी रुचि दिखाई। समारोह में डिग्रियां लेने पहुचें विद्यार्थियों में भी काफ़ी उत्साह दिखा।