By :Rajesh Kumar
केन्द्रीय विश्व विद्यालय हिमाचल प्रदेश के छात्र फैलोशिप के राशि के भुगतान नही होने पर परेशान हैं।कई राज्य के छात्र-छात्राएं यहां रिसर्च के लिए आते हैं।राशि भुगतान नही होने पर उनके रिसर्च में बाधा उत्पन्न हो रही है ।कुछ छात्रो को छह महीने से राशि का भुगतान नही हुआ है ।
विश्व विद्यालय एजुकेशन विभाग के छात्र कल्पनाथ सरोज ने बताया, "मुझे छह महीने से फैलोशिप का लाभ प्राप्त नही हुआ है ।"एम•बी•ए• विभाग के एक छात्र विकास कुमार ने कहा, "मुझे तीन महीने से फैलोशिप का लाभ नही हुआ है। आगे उन्होंने बताया किउन्हें फ़ेलोशिप नहीं मिलने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें खाने के लिए भी दोस्तों से कर्ज लेकर काम चलाना पड़ रहा है "ए•बी•ए•टी•टी•के छात्र सत्य प्रकाश ने कहा ,मुझे भी कुछ महीने से फैलोशिप का लाभ प्राप्त नही हुआ है। मुझे जरुरी सामानों के लिए माता पिता पर आश्रित होना पड़ रहा है|"
दुसरी ओर जब हमने डी•एस•डब्ल्यू •से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी है। हमने छात्रो के लिए एक तदर्थ उपाय किया है। जबतक उनको फैलोशिप का लाभ नही प्राप्त होता है तब तक विश्व विद्यालय उनहे आठ हजार रुपये देगी ।आगे उन्होंने बताया कि हमारी बात यू•जी•सी•से हो गई है जल्दी ही इसका हल निकाल लिया जायेगा।
Picture source http://christfellowshiplouisville.org/ |
विश्व विद्यालय एजुकेशन विभाग के छात्र कल्पनाथ सरोज ने बताया, "मुझे छह महीने से फैलोशिप का लाभ प्राप्त नही हुआ है ।"एम•बी•ए• विभाग के एक छात्र विकास कुमार ने कहा, "मुझे तीन महीने से फैलोशिप का लाभ नही हुआ है। आगे उन्होंने बताया किउन्हें फ़ेलोशिप नहीं मिलने के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है उन्हें खाने के लिए भी दोस्तों से कर्ज लेकर काम चलाना पड़ रहा है "ए•बी•ए•टी•टी•के छात्र सत्य प्रकाश ने कहा ,मुझे भी कुछ महीने से फैलोशिप का लाभ प्राप्त नही हुआ है। मुझे जरुरी सामानों के लिए माता पिता पर आश्रित होना पड़ रहा है|"
दुसरी ओर जब हमने डी•एस•डब्ल्यू •से बात की तो उन्होंने कहा कि मुझे इसकी जानकारी है। हमने छात्रो के लिए एक तदर्थ उपाय किया है। जबतक उनको फैलोशिप का लाभ नही प्राप्त होता है तब तक विश्व विद्यालय उनहे आठ हजार रुपये देगी ।आगे उन्होंने बताया कि हमारी बात यू•जी•सी•से हो गई है जल्दी ही इसका हल निकाल लिया जायेगा।
No comments:
Post a Comment
All comments to Delayer will be moderated. Please avoid using vulgar or obscene words in the comments. comments with links in the body will be accepted only if they are relevant to the context.